डर- हालात भीलवाड़ा जैसे ना हों / जयपुर में पॉजिटिव से मिले 150 लोगों की लिस्ट वायरल; सबने देखा- संक्रमित से मिले तो नहीं

शाम 3.40 बजे जैसे ही रामगंज में एक और पॉजिटिव केस का सूचना मिली, आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद भास्कर टीम को सुबह 11-12 बजे तक कुछ लोग तो आते-जाते दिखे, लेकिन सूचना के बाद हर ओर सन्नाटा पसरा था। चिकित्सा, पुलिस और जरूरी काम से आते-जाते एक-दो लोगों के मन में, बातों में, आंखों में खौफ की तस्वीर साफ देखी जा सकती थी। सभी के मन में एक ही सवाल- अब क्या होगा। सभी अधिकारी मामले की गंभीरता को समझ रहे थे और बार-बार अनाउंस किया गया कि किसी भी सूरत में कोई घर से नहीं निकले और नियमों का पालन करें। इसके बाद जैसे ही कफ्र्यू की सूचना लोगों को मिली, उन्हें घरों की चिंता सताने लगी। कि राशन कहां से आएगा, कोई जरूरत पड़ी तो कैसे आएंगे-जाएंगे। लेकिन कुछ ही देर बाद सभी को बताया गया कि सरकार की तरफ से जरूरी सामान की उपलब्धता कराई जाएगी। 



सरकार, चिकित्सा विभाग और पुलिस की ओर से बार-बार समझाने के बावजूद लोग घरों से निकल रहे थे। हालांकि एक किलोमीटर का क्षेत्र में कफ्यू था लेकिन उसके आसपास से लोग आते-जाते देखे जा सकते थे। पुलिस ने कुछ जगह सख्ती की तो लोग उनसे उलझते नजर आए। पुलिस समझाती रही- जैसे दो लोग पॉजिटिव आए हैं, वैसे ही औरों को भी खतरा बढ़ गया है। अभी नहीं समझे तो भीलवाड़ा के से हालात पैदा हो सकते हैं। 


ये सब आपके लिए हो रहा है


काेराेना पाॅजिटिव मिले युवक के संपर्क में अाए हैं। इन्हें आइसाेलेट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ मिलकर घर-घर सर्वे कर रही है। लेकिन सर्वे करने वालों को कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोल रहा है। ऐसे में हौंसला टूटता है और लोगों के लिए काम करने का जज्बा खत्म होता है। ऐसे में भास्कर की सभी से अपील है कि मेडिकल, पुलिस और सभी लोग आपके लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें सहयोग करें। अब पॉजिटिव केस आते ही लोगों में इतना भय हो गया है कि खांसी-जुकाम के मरीज भी डर रहे हैं।



Popular posts
भोपाल / ‘भारत भवन’ के स्थापना दिवस पर 13 फरवरी से 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत, खास होगी अंतर्राष्ट्रीय सिरेमिक कला प्रदर्शनी
राजस्थान: लॉकडाउन का चौथा दिन / राज्य में कोरोना के अब तक 54 मामले: यूपी बॉर्डर से यात्रियों को सैनिटाइज की गईं बसों में बैठाकर जयपुर लाया जा रहा
क्योंकि जीतनी है जंग / 169 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं ने 8 दिन में बनाए 50 हजार मास्क
मध्यप्रदेश / सरकार जल्द करेगी घोषणा; 10वीं, 12वीं को छोड़ बाकी कक्षाओं के बच्चों को किया जाएगा प्रमोट
भोपाल / श्वेता विजय, अभिषेक और आरती पर चलेगा मानव तस्करी का केस, सबूतों के अभाव में श्वेता स्वप्निल जैन दोषमुक्त