राजस्थान: लॉकडाउन का चौथा दिन / राज्य में कोरोना के अब तक 54 मामले: यूपी बॉर्डर से यात्रियों को सैनिटाइज की गईं बसों में बैठाकर जयपुर लाया जा रहा

 




राजस्थान में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए। अजमेर में 23 साल का युवक संक्रमित मिला है। वह हाल ही में पंजाब से लौटा था। अजमेर में संक्रमण का ये पहला मामला है। भीलवाड़ा में तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमेें एक युवती और दो युवक हैं। युवती 21 साल की है। युवकों की उम्र 22 और 27 साल है। इस तरह राजस्थान में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 54 पहुंच गई है। भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 24  मरीज हैं। भीलवाड़ा के कलेक्टर आर भट्‌ट का कहना है कि जरूरत पड़ी तो हम 15 हजार लोगों को क्वारैंटाइन करने को तैयार हैं। वहीं, राजस्थान सरकार ने पलायन करके जा रहे और दूसरे राज्यों से राजस्थान आ रहे लोगों के लिए बसों का इंतजाम किया है। इन बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है। जो लोग दूसरे राज्यों के हैं उन्हें यूपी, गुजरात सीमा तक छोड़ा जा रहा है। राज्य के लोगों की बॉर्डर पर ही स्कैनिंग करके उन्हें जयपुर लाया जा रहा है। 


जयपुर के रामगंज इलाके में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां के सात थाना क्षेत्रों में शुक्रवार रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। लॉकडाउन और इसके खौफ में सबकुछ ठप है। ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दिहाड़ी मजदूर, हाथ ठेला लगाने वाले लोग घर जाने के लिए मजबूर हैं। ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं होने से कुछ लोग पैदल ही घरों के निकल रहे हैं। वहीं, कुछ टैंकर, ट्रक में बैठकर घर जाने की कोशिश करते दिखे।


पलायन कर रहे लोगों को घर पहुंचाएंगी रोडवेज की बसें
21 दिन के लॉकडाउन के बाद अपने-अपने शहर जा रहे लोगों को राजस्थान सरकार घर पहुंचाएगी। साथ ही दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी राज्य सीमा तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच यूपी से राजस्थान और राजस्थान से यूपी के विभिन्न शहरों में जाने के लिए रोडवेज ने बस सेवा शुरू कर दी है। भरतपुर डिपो की बस को सैनिटाइज करने के बाद यूपी बॉर्डर पर खड़ा किया गया। यहीं से यूपी से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर बस में बैठाकर जयपुर भेजा जाएगा। जिन यात्रियों के पास पैसे नहीं होंगे उनके नाम, पता मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज किया जाएगा। 


मुहाना मंडी का बदला समय
कोरोना संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए मुहाना मंडी का समय रात 12 से सुबह 10 बजे तक किया गया है। मंडी परिसर मे ज्यादा भीड़ होने के ख़तरे को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया।
मंडी मे सिर्फ़ थोक व्यापार को ही अनुमति होगी।


शाहपुरा में लोगों ने देखी रामायण
शाहपुरा नगर पालिका चेयरमैन रजनी पारीक ने परिवार के साथ बैठकर वर्षो बाद पुनः लॉक डाउन की वजह से प्रसारित रामायण देखी। वहीं साथ ही पुलिस और कुछ संगठनों द्वारा जरुरतमंदों को सामान भी बांटा गया।


जयपुर: कर्फ्यू वाले इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च


शनिवार को जयपुर शहर के परकोटे में सात थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि घरों में जरूरत का सामान डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा। इसके साथ मानसरोवर, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर मे भी सैनेटाइजेशन किया गया। जयपुर के चौमूं में ठेला लगाकर अजीविका चलाने वाले 20 लोग शुकवार शाम को मध्यप्रदेश के लिए पैदल रवाना हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। इस दौरान कुछ पैदल जाने वाले लोगों को पकड़ा गया तो उनके हाथ पर आइसोलेट की मुहर भी लगी मिली।


भरतपुर: दूध के टैंकर पर बैठकर लोग घर रवाना हुए 
भरतपुर से भी मजदूरों का पलायन जारी है। घर जाने के लिए लोगों को जो साधन मिल रहा है, वे उसी में सवार हो रहे हैं। भरतपुर कै हैलन में भी बड़ी संख्या में लोग दूध के टैंकर पर बैठकर घर के लिए रवाना हुए।


धौलपुर: पुलिस की सख्ती


शनिवार को धौलपुर में पुलिस ज्यादा सख्त नजर आई। शुक्रवार तक यहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर घूमते नजर आए थे। इसके बाद आज सख्ती करते हुए लोगों को डंडे मारे गए। 


चौमूं: नजदीक खड़े दिखे लोग


जयपुर के पास चौमूं में एक दुकान पर लोग नजदीक खड़े दिखाई दिए। यह जरुरत का सामान खरीदने पहुंचे थे। बाद में वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताकर घर भेज दिया।


भीलवाड़ा सबसे ज्यादा प्रभावित
भीलवाड़ा में कुल 22 लोग संक्रमित मिले हैं। दो की मौत हुई है। जयपुर में 10, झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 6, प्रतापगढ़ में 2 , डूंगरपुर में 2 और पाली, सीकर, चुरू और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। भीलवाड़ा और झुंझुनू में सन्नाटा है। लोगों के बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी है। दोनों जगह ही प्रशासन लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है।




Popular posts
भोपाल / ‘भारत भवन’ के स्थापना दिवस पर 13 फरवरी से 11 दिवसीय समारोह की शुरुआत, खास होगी अंतर्राष्ट्रीय सिरेमिक कला प्रदर्शनी
क्योंकि जीतनी है जंग / 169 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं ने 8 दिन में बनाए 50 हजार मास्क
मध्यप्रदेश / सरकार जल्द करेगी घोषणा; 10वीं, 12वीं को छोड़ बाकी कक्षाओं के बच्चों को किया जाएगा प्रमोट
भोपाल / श्वेता विजय, अभिषेक और आरती पर चलेगा मानव तस्करी का केस, सबूतों के अभाव में श्वेता स्वप्निल जैन दोषमुक्त